-
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और हॉलीवुड सिंगर Pharrell Williams ने हाल ही में वोग मैगजीन के लिए फोटशूट कराया है। ये फोटोशूट वोग के अप्रैल ईशू के लिए है। तस्वीरों में ऐश्ववर्या राय बच्चन बेबी ब्लू कलर के वन शोल्डर रफल गाउन में नजर आ रही हैं। वहीं Pharrell Williams ने होली कलर मैश शर्ट में नजर आ रहे हैं। ऐश ने बताया कि यह फोटोशूट उन्होंने मार्च में Pharrell Williams के साथ करवाया था। उन दिनों Pharrell Williams इंडिया आए हुए थे। इसके अलावा ऐश की Pharrell Williams के साथ और भी कई तस्वीरें हैं जिनमें दोनों स्टार्स जम रहे हैं। एक तस्वीर में Pharrell ने व्हाइन कलर की शेरवानी पहनी हुई है। तो एक तस्वीर में ऐश ने डिस्को जैकिट पहनी है। दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या और Pharrell लाल रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। आप भी देखें Pharrell Williams और ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरें (सभी तस्वीेरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं):-
-
ऐश्वर्या राय बच्चन और Pharrell Williams की ये तस्वीरें वोग इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
इस तस्वीर में ऐश्वर्या के संग Williams। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
ग्रीन कलर के लोअर में Williams और ब्लू लोअर में ऐश्वर्या (फोटो सोर्स: इंस्टाग्रम)
-
वोग मैगजीन शूट में हैट पहने ऐश्वर्या राय बच्चन (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और हॉलीवुड सिंगर Pharrell Williams(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
ये फोटोशूट वोग के अप्रैल ईशू के लिए है।(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
फ्लॉरल स्कर्रट में ऐश्वर्या राय बच्चन (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही फिल्म फन्ने खां में नजर आने वाली हैं। (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)
-
Pharrell ने इस तस्वीर में व्हाइन कलर की शेरवानी पहनी हुई है(फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)
-
ऐश और Pharrell(फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)
-
ऐश और Pharrell(फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)