
एश्वर्या राय बच्चन अपनी अगली फिल्म सरबजीत की शूटिंग के सिलसिले में पंजाब आई हुईं हैं। सरबजीत फिल्म पाकिस्तान में कैद रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है। फिल्म की निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं। 42 वर्षीय एश्वर्या फिल्म में सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का रोल निभा रही हैं वहीं फिल्म में सरबजीत के किरदार में रणदीप हुड्डा नजर आयेंगे। इसी बीच शूटिंग से समय निकाल कर एश्वर्या ने अमृतसर जाकर स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। एश्वर्या को मंदिर में देख कर उनके फैन्स ने उन्हें घेर लिया। 
दलबीर कौर ने ऐश्वर्या राय के चयन पर कहा कि , " उनका चुनाव एकदम सही है।" भावुक होते हुए उन्होंने आगे कहा कि," मुझे सिर्फ इस बात की चिंता है कि फिल्म में सच निकल कर आये, जिसका मुझे विश्वास दिलाया गया है। लोगों को सच्चाई पता चलनी चाहिए। लोगों को पता चलते सरबजीत कैसा था और उसके साथ क्या हुआ। -
सरबजीत फिल्म के लिए मुंबई में भी शूटिंग हुई है। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग पंजाब के अमृतसर, पटियाला, मलेरकोटला समेत दूसरे शहरों में भी होनी है।
-
कुछ दिन पहले एश्वर्या राय बच्चन मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई थी। एश्वर्या फिल्म की शूटिंग के लिए पंजाब निकल रही थी। एयरपोर्ट पर उनके साथ उनकी बेटी आराध्या और मां ब्रिंदा भी नजर आईं थी। इसके फिल्म के अतिरिक्त एश्वर्या एक अन्य फिल्म 'ए दिल है मुश्किल भी' कर रही हैं।
-
आखिरी बार एश्वर्या बड़े पर्दे पर फिल्म जज्बा में दिखी थी।
-
एयरपोर्ट पर एश्वर्या राय बच्चन रेड टी शर्ट, डेनिम जींस और ब्लैक जैकट में बेहद आकर्षक लग रहीं थी।

मुंबई में फिल्म की शूटिंग के दौरान एश्रवर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ।। एश्वर्या का कहना है कि अब उन्हें अपनी बेटी को ध्यान में रख कर शूटिंग के लिए समय निकालना पड़ता है। साथ ही आउटडोर शूटिंग में भी वो अक्सर आराध्या को लेकर जाती है। -
फिल्म सरबजीत के जीवन पर आधारित है जो सीमा पार कर के गलती से पाकिस्तान चला गया था। पाकिस्तान में जासूस होने के आरोप में उसे जेल हो गई थी। जेल में ही 2013 में एक हमले के दौरान उसकी मौत हो गई। फिल्म के 20 मई को रीलीज होने की संभावना है।