-
जयपुर पिंक पैंथर और बेंगलूरु बुल्स का मैच देखने अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी अराध्या के साथ बेंगलूरु स्टेडियम पहुंचे। मालदीव में जन्मदिन मना कर लौटे अभिषेक बच्चन स्टेडियम में अपनी टीम पिंक पैंथर को चियर कर रहे थे। स्टेडियम में इस स्टार कपल के साथ प्रीति जिंटा भी नजर आई। मैच के दौरान अभिषेक और प्रीति ने कई बार सेल्फी भी ली जो बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने भी देखी।
-
मैच के दौरान अभिषेक किसी ओर इशारा कर रहे हैं लेकिन ऐश्वर्या अपनी बेटी को निहार रही हैं।
-
मैच के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ खेलते हुए।
-
ऐश्वर्या आराध्य और अभिषेक ने प्रीति के साथ मैंच का आंनद लेते हुए। अभिषेक बच्चन और प्रीति कभी अलविदा ना कहना में साथ काम कर चुके हैं
-
मैच को दौरान प्रीति जिंटा भी वहां मौजूद थी प्रीति सबसे पहले ऐश्वर्या से गले मिली।
प्रीति ने मैच के दौरान सबकी साथ में सेल्फी भी ली। -
ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म पिछले साल रिलीज हुई जज्बा थी साथ ही अभिषेक आखिरी बार ऑल इज वेल मे दिखे थे।
-
मैच में अपनी टीम को चियर करन आई ऐश्वर्या और अराध्या पिंक पैंथर की जर्सी पहनी हुई थी।
-
मैच के दौरान आराध्य अपनी मां को कुछ दिखा रही है।
