-
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा की बहन आयशा शर्मा किंगफिशर कैलेंडर के लिए कराए गए फोटोशूट के कारण चर्चा में रह चुकी हैं। आयशा अब जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। आयशा जाने-माने फिल्ममेकर निखिल आडवाणी की फिल्म से डेब्यू करेंगी। आयशा के साथ फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। आयशा के बॉलीवुड डेब्यू की जानकारी मूवी बिजनेस एनालिस्ट अतुल मोहन ने दी है। कहा जा रहा है कि यह एक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को भूषण कुमार टी-सीरीज और निखिल आडवाणी द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर मिलाप हैं। मिलाप 'कांटे', 'क्या कूल हैं हम 3' जैसी फिल्मों को भी निर्देशित कर चुके हैं। आयशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। आयशा शर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण आयशा चर्चा में रहती हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
आयशा शर्मा बिजनेसमैन से राजनेता बने अजीत शर्मा की छोटी बेटी हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
आयशा शर्मा बिहार की हैं और उनकी फेवरेट जगह कैलिफोर्निया है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
आयशा 'लैक्मे' जैसे ब्यूटी प्रोड्क्ट का चेहरा भी रह चुकी हैं। साल 2016 में किंगफिशर के कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवा चुकी हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयशा बॉलीवुड फिल्म जुड़वा 2 से डेब्यू करने वाली थीं। हालांकि, कुछ वजह से वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकी थीं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
आयशा शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि मैं जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के साथ स्क्रीन शेयर करूंगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत चैलेंजिग है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
आयशा शर्मा की बहन अभिनेत्री नेहा शर्मा ‘तुम बिन 2’, ‘मुबारकां’, ‘सोलो’, ‘क्रूक’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘जयंता भाई की लव स्टोरी’, ‘यंगिस्तान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)