एयरलिफ्ट और लंच बॉक्स जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय के जरिए फैंस के दिलों में अहम जगह बना चुकीं अभिनेत्री निम्रत कौर ने अपने बचपन से एक सपना देखा था, जो कि अब सच हो गया है। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर जल्द ही आपको आर्मी कैप्टन के रूप में नजर आएंगी। निम्रत ने हमेशा से यह सोचती थी कि उन्हें कैप्टन की भूमिका का एक मौका मिले और वह आर्मी की यूनिफॉर्म पहनें। निम्रत ने आर्मी दिवस के दिन 70वें आर्मी दिवस के दिन कैप्टन की ड्रेस में अपनी कुछ रोचक तस्वीरें शेयर की हैं। देखिए कैप्टन शिखा के रूप में निम्रत कौर की जांबाज तस्वीरें। आर्मी ड्रेस में दिख रहीं निम्रत कौर की ये तस्वीरें देखकर कहीं आप ऐसा तो नहीं सोचने लगे कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ आर्मी ज्वाइन कर ली। तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। दरअसल, निम्रत की ये तस्वीरें उनकी अपकमिंग बेब सीरीज की शूटिंग के दौरान की हैं। निम्रत का यह रूप ALT Balaji की एप पर पर दिखाई देगा। -
बता दें कि निम्रत पिछले काफी दिनों से ALT Balaji की मोस्ट अवेटेड बेब सीरीज The Test Case में बिजी रहीं और वह इसका प्रमोशन कर रही हैं। इस सीरीज में निम्रत कैप्टन शिखा शर्मा की भूमिका में नजर आएंगी। कुछ दिन पहले ही इस वेब सीरीज का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इस शानदार पोस्टर को देखकर साफ तौर पर जाहिर होता है कि निम्रत का किरदार कितना चैलेंजिग होगा।
-
The Test Case वेब सीरीज के बचे हुए सभी एपिसोड 26 जनवरी से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये ALT Balaji की एप पर देखने को मिल सकते हैं। वहीं अगली सीरीज 26 सितंबर 2018 को लाइव स्ट्रीमिंग में फिर से देखी जा सकेगी।
The Test Case नाम के इस सीजन में निम्रत कौर इस पुरुष प्रधान दुनिया में पहली महिला अधिकारी बनकर देश की कई महिलाओं की प्रेरणा बनेंगी। The Test Case में निम्रत कौर के अलावा अतुल कुलकर्णी, जूही चावला, समीर कोचर, अनूप सोनी, राहुल देव और अक्षय ओबेराय शामिल है। -
अब देखना यह होगा कि निम्रत का यह किरदार लोगों को कितना पसंद आता है। वह पिछले काफी दिनों से इस सीरीज की शूटिंग में बिजी है। यही वजह है कि वह अब तक फिल्मों की लाइमलाइट में नहीं आईं।
-
निम्रत ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते कैप्शन के जरिए अपनी खुशी जाहिर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने सीरीज की शूटिंग के दौरान 60 दिनों तक गौरवान्वित करने वाली आर्मी यूनिफोर्म पहनी। आर्मी गर्ल की भूमिका करना निम्रत का बचपन का सपना था।
-
गन के साथ आर्मी ड्रेस में निम्रत कौर।