-
अमेरिका की मशहूर वेब सीरीज ‘द ऑफिस’ का हिंदी रीमेक दर्शकों को खूब पसंद आया। इस सीरीज के किरदारों को भी लोगों ने खूब पसंद किया। ऐसे में इस सीरीज के फैंस ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर ये सीरीज भारत में बनती तो कौन से बॉलीवुड कलाकार किस किरदार में नजर आते। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से कुछ फैंस ने इस सीरीज के किरदारों को बॉलीवुड एक्टर से रिप्लेस कर यह पता लगाने की कोशिश की है कि कौन सा अभिनेता किस भूमिका में फिट बैठ सकता है। चलिए देखते हैं इस सीरीज के किरदारों में बॉलीवुड एक्टर कैसे नजर आते।
-
Akshay Kumar
माइकल स्कॉट के किरदार में अक्षय कुमार -
Ranbir Kapoor
जिम हेल्पर के किरदार में रणबीर कपूर -
Juhi Chawla
होली फ्लैक्स के किरदार में जूही चावला -
Jimmy Shergill
ड्वाइट श्रुत के किरदार में जिमी शेरगिल -
Sai Pallavi
पाम बीस्ली के किरदार में साई पल्लवी -
Sidharth Malhotra
रयान हॉवर्ड के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा -
Anupam Kher
केविन मेलोन के किरदार में अनुपम खेर -
Lara Dutta
जान लेविंसन के किरदार में लारा दत्ता -
Kalki Koechlin
एंजेला किन्से के किरदार में कल्कि कोचलिन
(Photos Source: @sahixd/instagram)
(यह भी पढ़ें: बचपन में डिस्लेक्सिया से पीड़ित थे Sunny Deol, ये एक्टर्स भी झेल चुके हैं ऐसी दिक्कत)