-
फिल्मी सितारे अपनी हर फिल्म में लगभग नए रंग में नजर आते हैं। हाल ही में खबर आई है कि नितीश तिवारी की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर राम का किरदार निभाएंगे, जबकि हनुमार के रोल के लिए सनी देओल को अप्रोच किया गया है। फिल्म बनने और रिलीज होने में अभी काफी समय बाकी है। लेकिन उससे पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से रणबीर समेत इस फिल्म के कई किरदारों के लुक को क्रिएट किया गया है। चलिए जानते हैं इस फिल्म में राम, सीता, हनुमान और रावण के किरदार में नजर आने वाले कलाकारों का लुक कैसा हो सकता है।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म रामायण में रणबीर कपूर ‘भगवान राम’ के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, AI के अनुसार रणबीर राम के किरदार में कुछ ऐसे नजर आएंगे।
-
रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस साईं पल्लवी फिल्म ‘रामायण’ में ‘सीता मां’ का किरदार निभाती नजर आएंगी। AI के मुताबिक, साईं पल्लवी का इस फिल्म में लुक कुछ ऐसा होगा।
-
फिल्म मेकर नितेश तिवारी अपनी इस फिल्म में ‘हनुमान’ के रोल के लिए सनी देओल को रखना चाहते हैं। उन्होंने सनी देओल को हनुमान बनने के लिए ऑफर भी दिया है। वहीं, अगर सनी देओल हनुमान का किरदार निभाते हैं तो AI के मुताबिक इस रोल में उनका लुक कुछ ऐसा नजर आएगा।
-
‘रामायण’ में नवीन पॉलीशेट्टी ‘लक्ष्मण’ के किरदार में नजर आ सकते हैं। AI के मुताबिक उनका लुक कुछ ऐसा नजर आ सकता है।
-
‘केजीएफ’ फेम यश को ‘रामायण’ में ‘रावण’ की भूमिका का ऑफर मिला है। अगर वह इस फिल्म में नजर आते हैं तो AI के मुताबिक उनका लुक कुछ ऐसा नजर आ सकता है।
-
इन मुख्य किरदारों के अलवा AI ने राम और रावण की सेना का भी लुक क्रिएट किया है।
-
AI ने रावण की सेना का जो लुक क्रिएट किया है वो काफी भयानक है।
-
वहीं रावण की सेना के अलावा राम की सेना यानी वानर सेना का भी रूप AI ने काफी विकराल दिखाया है।
-
AI की मदद से राम की नगरी अयोध्या का लुक भी जारी किया गया है, जो काफी सुंदर नजर आ रहा है।
-
वहीं, रावण की सोने की लंगा को हवा में तैरते चिड़िया के घोसले में दिखाया गया है।
(Photos Source: @sahixd/instagram)
(यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Temple: 1800 करोड़ की लागत, सफेद संगमरमर का गर्भगृह, इतना भव्य होगा राम मंदिर)