-
आज के समय में लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से तमाम तरह के प्रयोग कर रहे हैं। हाल ही में AI की मदद से वेब सीरीज ‘पंचायत’ के किरदारों को मशहूर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के स्टार्स से रिप्लेस कर तस्वीरें बनाई गई हैं।
-
‘पंचायत’ एक ग्रामीण भारत की सरल और दिलचस्प कहानी है, जो एक युवा सचिव की दृष्टि से गाँव के जीवन को दर्शाती है। वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक पारिवारिक कॉमेडी शो है, जो गोकुलधाम सोसायटी के निवासियों के रोजमर्रा के मजेदार और सीखने योग्य अनुभवों को प्रस्तुत करता है।
-
ऐसे में अगर ‘पंचायत’ में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकार काम करते, तो यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि किस रोल में कौन सा एक्टर फिट बैठता।
-
दोनों ही शो अपने-अपने तरीके से लोगों का मनोरंजन करते हैं और दोनों के किरदार भी काफी लोकप्रिय हैं। चलिए देखते हैं अगर पंचायत में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकार किस किरदार में फिट बैठ सकते हैं:
-
दिलीप जोशी (जेठालाल चंपकलाल गढ़ा) – बृज भूषण दुबे (सरपंच जी)
-
दिशा वकानी (दया जेठालाल गढ़ा) – मंजू देवी
-
राज अनादकट (टीपेंद्र “टापू” जेठालाल) – अभिषेक त्रिपाठी
-
मंदार चंदवादकर (आत्माराम तुकाराम भिड़े) – भूषण (बनराकस)
-
श्याम पाठक (पत्रकार पोपटलाल) – गणेश
-
शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता) – विधायक चंदू
-
तनुज महाशब्दे (कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर) – नया सचिव
-
मुनमुन दत्ता (बबीता कृष्णन अय्यर) – रिंकी
-
कवि कुमार आजाद (डॉ० हाथी) – प्रह्लाद पांडे (प्रह्लाद चा)
-
अंबिका रंजनकर (कोमल हंसराज हाथी) – कलक्टर साहिबा
-
सोनालिका समीर जोशी (माधवी आत्माराम भिड़े) – क्रांति देवी
(Photos Source: @sahixd/instagram)
(यह भी पढ़ें: Ratan Tata ने भी प्रोड्यूस की थी एक फिल्म, जिसमें जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आए थे अमिताभ बच्चन)
