-
आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। AI की मदद से अद्भुत तस्वीरें बनाई जा रही हैं, लेकिन इसके साथ ही यह तकनीक कई ऐसे सवालों के जवाब भी दे रही है जिसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है। हाल ही में AI की मदद से कुछ तस्वीरें बनाई गई हैं जिसमें मार्वल के सुपरहीरो टीचर के तौर पर बच्चों को पढ़ाते नजर आ रहे हैं। इन फोटो की मदद से यह बताया गया है कि ये सुपरहीरो अगर टीचर होते तो कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाते।
-
Ant-Man
अगर टीचर होते एंट-मैन तो पढ़ाते क्वांटम फिजिक्स -
Captain America
अगर टीचर होते कैप्टन अमेरिका तो पढ़ाते दर्शनशास्ज्ञ यानी फलॉसफी -
Doctor Strange
अगर टीचर होते डॉक्टर स्ट्रेंज तो पढ़ाते मिस्टिकल आर्ट्स -
Groot
अगर टीचर होता ग्रूट तो पढ़ाता बॉटनी यानी वनस्पति विज्ञान -
Black Widow
ब्लैक विडो अगर होती टीचर तो पढ़ाते मार्शल आर्ट -
Thor
अगर सुपरहीरो की जगह टीचर होते थोर तो पढ़ाते माइथोलॉजी और हिस्ट्री -
Hulk
अगर हल्क होता टीचर तो पढ़ाता रसायन शास्त्र यानी केमिस्ट्री -
Rocket
रॉकेट अगर होता टीचर तो पढ़ाता रोबोटिक्स -
Ironman
अगर सुपरहीरो की जगह टीचर होते आयरनमैन तो पढ़ाते इंजीनियरिंग -
Spider-Man
स्पाइडर मैन अगर सुपरहीरो की जगह होता टीचर तो पढाता फिजिक्स
(Photos Source: @sahixd/instagram)
(यह भी पढ़ें: कभी डॉन बन डराया तो कभी किन्नर के रोल में किया कमाल, ये 6 छोटे किरदार कर के भी छा गए शरद केलकर)