-
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, उनकी इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। यह फिल्म अब 11 अगस्त की बजाया 1 दिसंबर को रिलीज होगी। इन सबके बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों के जरिए AI ने यह बताने की कोशिश की है कि अगर वह एक्टर न होकर किसी और प्रोफेशन में होते तो कैसे दिखते। (Still From Film)
-
अगर रणबीर कपूर एस्ट्रोनॉट यानी अंतरिक्ष यात्री होते तो ऐसे नजर आते। (Source: @sahixd/instagram)
-
एक्टर रणबीर कपूर अगर डॉक्टर होते तो ऐसे दिखते। (Source: @sahixd/instagram)
-
अगर रणबीर कपूर सिविल इंजीनियर होते तो कुछ इस तरह दिखाई देते। (Source: @sahixd/instagram)
-
अगर रणबीर कपूर होते कार-रेसर तो कुछ इस तरह होता उनका लुक। (Source: @sahixd/instagram)
-
अगर रणबीर कपूर नेता होते तो कुछ ऐसे दिखते। (Source: @sahixd/instagram)
-
अगर आर्मी में होते रणबीर कपूर तो कुछ ऐसा होता उनका लुक। (Source: @sahixd/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब सनी देओल को रोमांटिक सीन्स करने से आ रही थी शर्म, पिता धर्मेंद्र से पड़ी थी खूब डांट)
