-
ऋतिक रोशन को ‘बॉलीवुड का ग्रीक गॉड’ कहा जाता है। इसके पीछे की वजह उनका लुक है जिसकी दुनिया दीवानी है। वहीं अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने कुछ ऐसी तस्वीरें जारी की है जिसमें ऋतिक रोशन ग्रीक गॉड Zeus के अवतार में नजर आ रहे हैं। चलिए देखते हैं ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक इस अवतार में कैसे नजर आएंगे। (Source: @sahixd/instagram)
-
ऋतिक रोशन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से की थी। (Source: @sahixd/instagram)
-
इस फिल्म में उनके लुक्स, एक्टिंग और डांस को देखने के बाद दर्शक उनके दीवाने हो गए। (Source: @sahixd/instagram)
-
ऋतिक रोशन का नाम हॉलीवुड स्टार और कई खूबसूरत ऐतिहासिक शख्सियतों से जोड़ा जाता है। (Source: @sahixd/instagram)
-
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हर कोई उनके स्टाइल और खूबसूरती का कायल है। (Source: @sahixd/instagram)
-
लोगों का मानना है कि फेशियल फीचर्स और ग्रीन आंखे ग्रीक गॉड से मिलती है। (Source: @sahixd/instagram)
-
इसके साथ ही 49 साल के ऋतिक की फिटनेस देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना भी काफी मुश्किल है। (Source: @sahixd/instagram)
-
यही वजह है कि ऋतिक रोशन को एक बार नहीं बल्कि कई बार ‘मोस्ट हैंडसम मैन ऑफ द वर्ल्ड’ के खिताब से नवाजा जा चुका है। (Source: @sahixd/instagram)
-
वहीं, AI द्वारा जारी की गई इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन का ‘ग्रीक गॉड’ अवतार काफी कूल नजर आ रहा है। (Source: @sahixd/instagram)
(यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीज: टीवी रिपोर्टर से बनीं मिस श्रीलंका, बॉलीवुड में कमाया नाम, जानिए कितनी है नेटवर्थ)
