-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ सुपरस्टार सलमान खान के भांजे को गाड़ी में घुमाने निकलीं। आहिल के साथ उनकी मां अर्पिता खान भी कैटरीना के साथ थीं। कैटरीना की गोद में बैठे आहिल और कैटरीना की ड्रेस का कलर तकरीबन एक ही था। आहिल ने सफेद रंग की शर्ट तो कैटरीना ने सफेद टॉप पहना हुआ था। मालूम हो कि आहिल ने हाल ही में सलमान खान के पूरे खानदान के साथ अबू धाबी में अपना जन्मदिन सेलेब्रेट किया था। हालांकि तब कैटरीना इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी थीं। बुधवार रात वह आहिल और उसकी मां के साथ गाड़ी में घूमती नजर आईं। (Photo Source: Instagram)
-
कैटरीना इससे पहले भी आहिल के साथ नजर आ चुकी हैं। वह अदिरा की बर्थडे पार्टी में आहिल के साथ ट्रेन राइड लेती नजर आई थीं। (Photo Source: Instagram)
-
अर्पिता खान और आयुष शर्मा के बेटे आहिल के जन्मदिन पर मलाइका अरोड़ा, सीमा खान, सोहेल खान, अरबाज खान, सलीम आदि परिवार के सभी मुख्य सदस्य शामिल थे। (Photo Source: Instagram)
-
आहिल का बर्थडे अबूधाबी में मनाने का इसलिए तय किया गया क्योंकि सलमान इन दिनों रेस-3 की शूटिंग के लिए अबू धाबी में व्यस्त हैं। (Photo Source: Instagram)
-
आहिल सलमान के चहेते हैं और अपने प्यारे भांजे के साथ सलमान कई बार नजर आ चुके हैं। (Photo Source: Instagram)
-
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना इन दिनों फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में वह शाहरुख खान, अभय देओल और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगी। (Photo Source: Instagram)