-
अरबाज खान और मलाइका अरोरा खान ने भले ही अलग रहने का फैसला कर लिया हो लेकिन लगता है अब भी दोनों के बीच कुछ तो बाकी है। जो अलग रहने के बाद कभी-कभार ही सही आखिरकार साथ तो दिख ही जाते हैं।

खबर आ रही है कि अलग रहते हुए भी मलाइका अरोरा ने पति अरबाज के लिए करवा चौथ का व्रत बंद नहीं किया। जी हां, मलाइका ने हर बार की तरह इस बार भी करवा चौथ का व्रत रखा। -
इसके बाद मलाइका को अरबाज ने अपना चेहरा भी दिखाया और दोनों बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने गए। खबरों की माने तों इस दौरान मलाइका ब्लू कलर की चेक की ड्रेस पहनकर आई थीं।
-
स डिनर के दौरान मलाइका के साथ उनकी छोटी बहन अमृता भी नजर आईं।

डिनर करने के बाद मलाइका और अरबाज अपनी-अपनी गाडि़यों में चले गए। ऐसे में लगता है कि मलाइका बहन अमृता भी दोनों को मिलवाना चाहती हैं। 
ऐसे में लगता है कि मलाइका बहन अमृता भी दोनों को मिलवाना चाहती हैं। अब करवा चौथ के दिन मलाइका और अरबाज का साथ में डिनर करने का मतलब ये भी हो सकता है कि शायद दोनों फिर से एक होने की कोशिश कर रहे हैं। लिहाजा करें भी क्यों ना आखिरकार 18 साल पुराने इस रिश्ते में ऐसे कई लमहें हैं जो एक दूसरे को जुदा रहकर भी करीब ले आते हैं। 
गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल ईद के मौके पर सलमान खान के घर ग्लैक्सी अपार्टमेंट में रखी गई ईद पार्टी में मलाइका अरोरा को देखा गया। हालांकि इस दौरान सलमान की दूसरे मेंबर्स भी थे लेकिन सबकी निगाहें थीं तो सिर्फ मलाइका और अरबाज पर। इस तरह से यही लगता है अब दोनों के बीच की अनबन शायद धीरे-धीरे होने लगी है। बहरहाल हम तो यही उम्मीद करते हैं बिखरा हुआ ये परिवार फिर से घुल-मिल जाए।