-
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दिनों Love Aaj Kal स्टार अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और इसी के साथ-साथ दोनों को एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का भी मौका मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी दोनों अपनी केमिस्ट्री को लेकर खूब लाइमलाइट लूट रहे हैं। पहले जहां दोनों के ब्रेकअप की खबरें थीं लेकिन प्रमोशन के दौरान जबसे कार्तिक ने सारा को अपना क्रश बताया तबसे इस कपल पर इनके फैंस पैनी नजर रखते हैं। यही वजह है कि लोगों ने सारा की लव बाइट नोटिस कर ली। जी हां, सारा की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सारा की गर्दन के निचले भाग में एक निशान दिख रहा है, जिसे लोग कार्तिक आर्यन द्वारा दी गई Love Bite बता रहे हैं। देखिए सारा की लव बाइट वाली तस्वीरें। (All Photos- Viral Bhayani Instagram)
-
तस्वीर देख लोग आपस में ही एक दूसरे से सवाल कर रहे हैं कि किसी ने सारा को ठीक से नोटिस किया? उसे कार्तिक से लव बाइट मिली है।
-
सारा का यह निशान लव बाइट का है या पैदायशी है इसका सच तो वही जानती हैं। हालांकि फैंस तस्वीर में यह निशान देखकर कह रहे हैं कि हो न हो यह कार्तिक की लव बाइट ही है।
-
बहरहाल, जो भी है फैंस वैसे भी दोनों को साथ देख खुश हैं। पहले तो सारा सिर्फ डेट करने की बात कर रही थीं लेकिन बाद में उन्हें कार्तिक के साथ काम करने का भी मौका मिल गया। अब वह उनके साथ काफी टाइम भी बिता रही हैं।
-
हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब कार्तिक से उनके सारा संग ब्रेकअप को लेकर सवाल किया था तब उन्होंने जवाब में कहा था कि इस बात पर मैं क्या ही कहूं, सारा तो मेरी उस दिन से क्रश बन गई थीं जब उन्होंने मेरे नाम टीवी पर लिया था।
-
कार्तिक का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने कहा था कि तू हां कर या न कर तू है मेरी सारा। इस बात के बाद सबको यकीं हो गया है कि दोनों अब एक दूसरे को पसंद करते हैं।
