बॉलिवुड और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस रिया सेन अपने ग्लैमरस लुक और बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती है। रिया ने हाल ही में स्विमसूट फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रिया ने अपने अकाउंट से अपनी पिक्चर शेयर की है। रिया की इसी साल अगस्त में शादी हुई है। उन्होंने ये फोटोशूट अपनी शादी के बाद कराया है। रिया 36 साल की हैं और करीब दो दशकों से एक्टिंग और मॉडलिंग कर रही हैं। -
साल 2007 से फेमिना मैग्जीन ने 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में रिया को भी जगह दी थी।
रिया ने इसी साल अगस्त माह में अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी की है। -
रिया का नाम अश्मित पटेल और सलमान रुश्दी के साथ भी सुर्खियों में रहा है।
मशहूर बंगाली एक्ट्रेस सुचित्रा सेन रिया सेन की दादी हैं। रिया की मां मुनमन सेन और बहन राइमा सेन भी फिल्म अभिनय से जुड़ी रही है। -
रिया शादी नंबर1, स्टाइल, कयामत जैसी हिन्दी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
-
रिया सेन।