-

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ इंटीमेट सीन कर चर्चा में आई उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) भले ही कम फिल्मों में काम कीं, लेकिन उनकी चर्चा अधिकतर ही होती रहती है। कभी बोल्ड सीन तो कभी कॉल डिटेल्स केस में उठे नाम को लेकर। उदिता गोस्वामी का नाम सीडीआर केस (CDR Case) में तब सामने आया था जब उन्होंने शक पर अपने ही पति डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) की कॉल डिटेल्स निकलवा ली थी। क्या था ये पूरा मामला आइए बताएं।
-
साल 2003 में उदिता ने फिल्म ‘पाप’ से डेब्यू किया, जिसमें जॉन अब्राहम के साथ उन्होंने बोल्ड सीन्स दिए थे। वहीं साल 2005 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘जहर’ में भी उनका इंटीमेट सीन काफी सेंसेशनल था।(42 साल छोटी इस एक्ट्रेस के संग नसीरुद्दीन शाह ने दिया था जबरदस्त इंटीमेट सीन, बोल्डनेस की सारी हदें हुई थीं पार )
-
एक दशक के लंबे करियर में उदिता गोस्वामी ने केवल 13-14 फिल्में ही कीं, लेकिन हर फिल्म में उनका बोल्ड सीन जरूर होता था।(6 साल बड़े सनी देओल को ‘द कपिल शर्मा शो’ की एक्ट्रेस ने किया था लिपलॉक, लेकिन इस एक्टर को Kiss करने से किया था इनकार )
-
‘जहर’ फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी के साथ काम करते हुए उदिता उनके प्यार में पड़ गई थीं और 9 साल तक डेटिंग के बाद 2013 में उन्होंने मोहित से शादी कर ली थी। दोनों के एक बेटा और एक बेटी है। ( ‘काम मांगा तो भेज दिया था सेक्स वीडियो’, सलमान खान के शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट ने डायरेक्टर पर लगाया था आरोप )
-
शादी के एक साल बाद ही उदिता एक बार फिर चर्चा में आईं जब 2014 में उन्होंने अपने ही पति पर शक किया और उनकी कॉल डिटेल्स निकलवाई थी।
-
कॉल रिकॉर्ड को अवैध रूप से प्राप्त करने और बेचने का सीडीआर घोटाला जनवरी में सामने आया था। इसमें उदिता का नाम भी था। महिला जासूस पालेकर उदिता ने मोहित की कॉल डिटेल्स खरीदी थी। ( 21 साल छोटी एक्ट्रेस संग अमिताभ बच्चन ने दिया था ऐसा बोल्ड सीन, फ़िल्म देखकर खुद ही शरमा गई थी सनी देओल की हीरोइन )
-
ठाणे क्राइम ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे ने उदिता द्वारा पति की कॉल डिटेल निकलवाने को कन्फर्म किया था और उदिता को इस मामले में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया भी गया था। (बोल्ड और इंटीमेट सीन देखकर जब धर्मेंद्र रह गए थे शॉक्ड, बॉबी देओल ने भाई सनी देओल को भी छोड़ दिया था पीछे )
-
फिल्मों में सफलता नहीं मिली तो उदिता गोस्वामी ने प्रोफेशन बदल लिया और वह एक डिस्क जॉकी बन गईं। हालांकि, सीडीआर केस के बाद भी उदिता और मोहित के संबंध में कोई आंच नहीं आई और दोनों का साथ बना रहा। (All Photos: Social Media)