'रहना है तेरे दिल में' फेम एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Dia Mirza) काफी लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं वाबजूद इसके वह हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपने स्टाइलिश अंदाज के जरिए। फैंस से कनेक्ट रहने के लिए दिया आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत झलक दिखाती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद अट्रैक्टिव दिख रही हैं। तस्वीर शेयर कर दिया ने पेड़ को न काटने की अपील की है। उन्होंने अपनी तस्वीरों के कैप्शन में एक शायरी पेश की है, ''शोर यूंही ना परिन्दों ने मचाया होगा कोई जंगल की तरफ़ शहर से आया होगा, पेड़ के काटने वालों को ये मालूम तो था, जिस्म जल जाएंगे जब सर पर ना साया होगा।'' फैंस दिया की शायरी की तारीफ कर रहे हैं और उनकी सोच को सराह रहे हैं। देखिए दिया की तस्वीरें। (All Photos- Instagram) -
पेड़ों को बचाने की अपील कर रहीं दिया ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट भी ग्रीनरी के बीच शूट कराया। फैंस को उनका अंदाज-ए-बयां फैंस को काफी पसंद आ रहा है। तस्वीरों में फैंस दिया की खूब तारीफ कर रहे हैं और उनसे फिर से बी-टाउन में कमबैक करने की सलाह दे रहे हैं।
38 साल की उम्र में भी दिया काफी यंग दिखती हैं। दिया की तस्वीरों को देख किसी को यकीन नहीं होगा कि उनकी उम्र 38 साल है। पिछले दिनों दिया NRC- CAA पर लिखे अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में थीं। आखिरी बार दिया संजय दत्त की बायोग्राफी संजू में नजर आई थीं। फिल्म में दिया ने मान्यता की भूमिका निभाई थी। उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। फिल्मों से हटकर दिया ने मोहित रैना के साथ Kaafir जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है। इसमें उन्होंने पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया था। -
पिछले साल दिया अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में थीं। साहिल सांघा से रिश्ता तोड़ने के बाद दिया अपनी लाइफ को खुशी से जी रही हैं। उन्होंने एक वीडियो साझा कर बताया था, "वह बेकार माहौल और बुरी घटनाओं का सामना कर रही थी, लेकिन जो चीजें दिल को दर्द देती हैं, उन्हें अब मैं और नहीं ले सकती।"
फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली दीया मिर्जा ने मॉडलिंग की दुनिया में भी खूब नाम कमाया। -
दीया मिर्जा ने 2000 में 'मिस एशिया पैसिफिक' का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से ही वह बॉलीवुड की ओर चली आईं।
