-
सोशल मीडिया में एक बार फिर से नेहा कक्कड़ के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा जोरों पर है। हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद उनका नाम इंडियन आइडल फेम सिंग विभोर पाराशर के साथ जोड़ा जा रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया में इस तरह की भी बातें हुई थीं कि हिंमांश और नेहा के ब्रेकअप की एक वजह विभोर भी थे। दरअसल जिस दौरान नेहा और हिमांश का ब्रेकअप हुआ था तब नेहा इंडियन आइडल में विभोर के साथ काम कर रही थीं। हालांकि विभोर पाराशर ने इन चर्चाओं को लोगों की घटिया मानसिकता बताते हुए अफवाह करार दिया है।(Photo: @vibhorparashar/Instagram)
-
नेहा कक्कड़ संग अफेयर की चर्चाओं पर विभोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'आपको इसे अफवाह के रूप में लेना चाहिए। लोगों की घटिया मानसिकता है। वो सिर्फ मेरा करियर बनाने में मेरी मदद कर रही हैं वो भी इसलिए क्योंकि उन्हें मुझमें टैलेंट दिखता है। मैं इंस्टाग्राम पर उन्हें दीदी नहीं कहता हूं तो हर कोई ये सोच रहा है कि वो मेरी गर्लफ्रेंड हैं।' (Photo: @vibhorparashar/Instagram)
-
विभोर ने नेहा को अपनी मेंटॉर बताते हुए कहा- 'मैं विभोर पाराशर हूं तो उनकी वजह से हूं। मैं उनकी इज्जत करता हूं और लोग मुझे उनकी वजह से ही जानते हैं। साथ ही मेरी मेहनत की वजह से। इसलिए मैं इन अफवाहों पर बोलना भी पसंद नहीं करता। मेरा दिमाग खराब होता है ऐसी बातों को सुनकर। (Photo: @vibhorparashar/Instagram)
-
फिलहाल विभोर ने इन बातों को कोरी अफवाह करार दे दिया है लेकिन नेहा कक्कड़ ने कभी इन बातों पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। (Photo: @nehakakkar/Instagram)
-
बता दें कि 4 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद हिमांश कोहली ने पिछले साल नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप कर लिया था। (Photo: @nehakakkar/Instagram)