-
Arpita Khan
अर्पिता को सलीम खान ने गोद लिया था। अर्पिता एक फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट हैं। (Source: @arpitakhansharma/instagram) -
Dishani Chakraborty
हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती ने बेटी दिशानी को गोद लिया था। दिशानी ने न्यू यॉर्क फिल्म अकाडमी से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है। आज कर दिशानी एंक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं। उन्होंने दो शॉर्ट फिल्मों में काम भी किया है। (Source: @dishanichakraborty/instagram) -
Renee Sen
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने बड़ी बेटी रिनी को साल 2000 में गोद लिया था। आज रिनी 22 साल की हो चुकी हैं। रिनी ने साल 2020 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इस साल आई शॉर्ट फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ में एक्टिंग की है। (Source: @reneesen47/instagram) -
Meghna Ghai
1978 में सुभाष घई ने अपने बड़े भाई की बेटी मेघना को गोद लिया था। मेघना मुंबई स्थित व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल की प्रेसिडेंट हैं। (Source: @meghnaghaipuri_official/instagram) -
Chaya Tandon
रवीना टंडन ने 1995 में दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था। छाया एक एयर होस्टेस हैं। (Source: @officialraveenatandon/instagram) -
Pooja Tondon
रवीना टंडन की दूसरी बेटी पूजा एक इवेंट मैनेजर है। (Source: @officialraveenatandon/instagram) -
Alisha Sen
सुष्मिता सेन ने अपनी दूसरी बेटी अलीशा को 2010 में अडोप्ट किया था। अलीशा अभी अपनी स्कूल की पढ़ाई में व्यस्त हैं। (Source: @sushmitasen47/instagram) -
Ahana Soni
नीलम कोठारी और समीर सोनी ने अपनी शादी के दो साल बाद बेटी अहाना को गोद लिया था। अहाना अभी 10 साल की हैं और स्कूल में हैं। (Source: @neelamkotharisoni/instagram) -
Tara Bedi
मंदिरा बेटी ने 4 साल की तारा को गोद लिया था। वह अब 6 साल की हो गई हैं और अभी स्कूल की पढ़ाई कर रही हैं। -
Nisha Kaur Weber
सनी लियोन और उनके पति जेनियल ने साल 2017 में बेटी निशा को गोद लिया था। निशा 6 साल की हैं और अभी स्कूल में हैं। (Source: @sunnyleone/instagram)
(यह भी पढ़ें: 22 साल बाद ऐसी दिखती हैं ‘लगान’ की ‘गौरी’, ग्लैमर से दूरी बनाकर बनी सन्यासी)
