-
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और भारत की नागरिकता हासिल करने वाले अदनान सामी आए दिन अपनी बेटी मेदीना की प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। सिंगर की इस नन्हीं परी का जन्म 9 मई 2017 को हुआ था। मदीना अदनान सामी और उनकी तीसरी पत्नी रोया की बेटी हैं। अदनान ने अपनी बच्ची के जन्म पर कहा था- मेदीना हमें प्राप्त हुई सबसे अतुल्य चीज है। मैं और रोया हमेशा से बेटी ही चाहते थे और वह हमारी “लकी चार्म” है। देखें अदनान सामी की बिटिया की ये खास तस्वीरें:-
-
अदनान ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी मेदीना की ये तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा 'बाबा की जान।' अदनान ने अपनी बेटी के जन्म पर ये भी कहा था कि मुझे उसके माध्यम से मेरे संगीत के लिए नई प्रेरणा मिल गई है और वह मेरी दुनिया का केंद्र होने जा रही है। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।
-
अपनी आवाज के जरिए भारतीय फैंस के दिलों में अहम जगह बनाने वाले पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी के सिंगिंग करिअर के बारे में तो आप बखूबी जानते हैं ।
-
अदनान अन्य सेलेब्स की तरह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं।
-
इसके चलते वह खुद से और अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजें सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करते हैं।
-
इसके चलते अपनी बिटिया के जन्म पर अदनान ने अपनी खुशी अपने ट्विटर हैंडल से भी व्यक्त की।
-
उन्होंने कहा- मुझे और रोया को परी स्वरूप में एक बेटी प्राप्त हुई है।
-
हमने उसका नाम मेदीना सामी खान रखा है।
-
हमने बेटी के लिए ही दुआ की थी। हम बहुत खुश हैं। #daddyslittlegirl”
-
सोशल मीडिया पर अदनान सामी की बेटी के बर्थ डे की पिक्चर्स भी खूब वायरेल हुईं।
-
अदनान ने हाल ही में गायिकी के बाद एक्टिंग डेब्यू किया है।
-
वो राधिका राव और विनय सप्रू की फिल्म अफगान: इन सर्च ऑफ ए होम के जरिए अपनी एक्टिंग पारी की शुरुआत करने वाले हैं।
-
अदनान सामी और उनकी प्यारी सी फैमिली
-
अपनी नन्ही परी मेदीना के साथ अदनान सामी
