-
एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए। आदित्य के दोस्त ने 22 मई को उनकी लाश बाथरूम में देखी। (Source: @adityasinghrajput_official/instagram)
-
आदित्य को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि आदित्य सिंह राजपूत की मौत की वजह ड्रग्स का ओवरडोज हो सकता है। (Source: @adityasinghrajput_official/instagram)
-
आदित्य मुंबई के अंधेरी में स्थित एक बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर रहते थे। आदित्य एक मॉडल और एक्टर होने के साथ-साथ कास्टिंग डायरेक्टर भी थे। (Source: @adityasinghrajput_official/instagram)
-
आदित्य लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने मुंबई आकर अपना करियर बनाया। एक्टर ने कई फिल्मों और शोज में काम किया था। (Source: @adityasinghrajput_official/instagram)
-
वह ‘क्रांतिवीर’, ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’, ‘स्प्लिट्सविला’, ‘गंदी बात’, ‘लव आशिकी’, ‘कोड रेड’, ‘आवाज सीजन 9’ और ‘बैड ब्यॉय सीजन 4’ जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं। एक्टिंग की दुनिया में स्ट्रगल करते हुए उन्होंने अपना ब्रांड ‘पॉप कल्चर’ भी शुरू किया था। (Source: @adityasinghrajput_official/instagram)
-
वह कई ब्रांड्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 300 से भी ज्यादा टीवी एड्स में काम किया था। आदित्य पिछले कुछ समय से कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर करियर को आगे बढ़ा रहे थे। (Source: @adityasinghrajput_official/instagram)
-
आदित्य की इंडस्ट्री में भी अच्छी खासी पहचाना थी। वो पार्टियों और पेज 3 इवेंट्स में अक्सर नजर आते थे। वो खुशमिजाज रहने वाले शख्स थे। ऐसे में उनके निधन ने उनके दोस्तों और करीबियों को चौंका दिया है। (Source: @adityasinghrajput_official/instagram)
(यह भी पढ़ें: Slum से निकल Hollywood पहुंची 14 साल की मलीशा खारवा, जानिए कौन है ये लड़की)