-
इन दिनों बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर का नाम एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई जगहों पर एक साथ स्पॉट किया गया है। इसके साथ ही दोनों को कई बार एक साथ वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा गया है। (Source: @adityaroykapur/instagram)
-
हाल ही में दोनों गोवा वेकेशन से लौटे हैं और दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया। इस दौरान की दोनों की वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। (Source: @adityaroykapur/instagram)
-
इन सबके बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब एक्टर से शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शादी के टॉपिक पर डिस्कशन होना उन्हें अच्छा लगता है। (Source: @adityaroykapur/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “मुझे लगता है कि शादी के टॉपिक पर डिस्कशन होने दो, अच्छा है। जबतक इसपर बात होती रहेगी मुझे अच्छा लगेगा और यह अच्छी बात भी है कि शादी के टॉपिक पर लोग बात कर रहे हैं, वो भी मेरी।” (Source: @adityaroykapur/instagram)
-
आदित्य ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि चीजों को नैचुरली आगे बढ़ने दो वहीं ठीक रहेगा। मैं रात में आराम से सोता हूं। जितनी मेरी उम्र है, मुझे तो शादी की टेंशन नहीं सताती और न ही मैं सोचता हूं। शादी जब होनी होगी, हो जाएगी।” (Source: @adityaroykapur/instagram)
-
बता दें, आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के बीच 13 साल का अंतर है। आदित्य 37 साल के हैं, जबकि अनन्या 24 साल की हैं। हालांकि, उम्र के अंतर के बावजूद दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं। (Source: @adityaroykapur/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर को हाल ही में वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘मेट्रो’ और ‘मलंग 2’ शामिल है। (Source: @adityaroykapur/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘टिप टिप बरसा पानी’ शूट करना पड़ा था रवीना टंडन को भारी, लगा था टिटनेस का इंजेक्शन)
