-
बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के मेल बॉक्स पर किसने कर लिया है कब्ज़ा? (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
जी हां, ख़बर है कि आदित्य के मेलबॉक्स पर हो गया है कब्ज़ा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
यह कब्ज़ा और किसी ने नहीं बल्कि आदित्य की महिला प्रशंसकों ने किया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
आपको बता दें कि आदित्य रॉय कपूर के मेलबॉक्स पर लव लेटर्स की लाइन लग गई है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सूत्रों की मानें तो 'वैलेंटाइन डे' के दिन मेलबॉक्स पर किसी ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो किसी ने अपने प्यार का इजहार किया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
यही नहीं एक प्रशंसक ने आदित्य की फेवरेट तस्वीरें उनके साथ शेयर कीं और बताया कि वह उनसे कितना प्यार करती हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सूत्रों की मानें तो मेल इतने सारे थे कि उन सब को चेक करने के चक्कर में आदित्य का पूरा दिन निकल जाता, फिर भी उन्होंने किसी तरह वक्त निकाल कर ज्यादा से ज्यादा मेल पढ़े। इस बात की पुष्टि खुद आदित्य ने की है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी फैंस के लेटर देख बेहद खुश हुआ। मैं खुद को लकी मानता हूं कि मुझे लोग इतना प्यार करते हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
