-
अदिति राव हैदरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो न केवल अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए भी मशहूर हैं। (Photo Source: @aditiraohydari/instagram)
-
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें से उनका नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (Photo Source: @aditiraohydari/instagram)
-
इन तस्वीरों में अदिति ने एक खूबसूरत ब्लैक करग का गाउन पहना है। इस गाउन की डिजाइनिंग में सरलता और एलिगेंस का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। (Photo Source: @aditiraohydari/instagram)
-
काले रंग का यह गाउन अदिति के व्यक्तित्व को और भी आकर्षक बना रहा है। (Photo Source: @aditiraohydari/instagram)
-
इस ड्रेस के साथ, उन्होंने गले में सफेद मोतियों की एक चोकर नेकलेस पहनी है, जो उनके लुक को और भी खास बना रही है। (Photo Source: @aditiraohydari/instagram)
-
इसके साथ ही, अदिति के कानों में पहने छोटे इयररिंग्स उनकी खूबसूरती को और भी निखार रहे हैं। (Photo Source: @aditiraohydari/instagram)
-
इसके साथ ही दोनों हाथों में उन्होंने अपने ड्रेस से मैच करती हुई अंगूठियां पहनी हुई है। (Photo Source: @aditiraohydari/instagram)
-
हेयरस्टाइल की बात करें तो अदिति ने अपने बालों को बबल पोनीटेल में बांधा है, जिसमें उन्होंने बालों को कई छोटे हिस्सों में बांधकर बबल्स का लुक दिया है। यह एक ट्रेंडी हेयर स्टाइल है। (Photo Source: @aditiraohydari/instagram)
-
अदिति राव हैदरी का यह नया लुक फैशन प्रेमियों को तो काफी पसंद आ रहा है। वहीं उनके फैंस भी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। (Photo Source: @aditiraohydari/instagram)
(यह भी पढ़ें: कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडालों ने बांधा मोह, पुराने ट्रांजिस्टर से लेकर 3डी यूनिवर्स तक, इन थीमों ने जीता दिल, देखें तस्वीरें)