-
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी रेड कार्पेट पर चलने के दौरान निश्चित तौर पर भारतीय डिजाइनरों का परिधान पहनना पसंद करती हैं क्योंकि उनका मानना है कि हमारी प्रतिभा, हथकरघा और वस्त्रउद्योग को बढ़ावा देने का यही उनका तरीका है। (फोटो-पीटीआई)
-
‘‘गुड्डू रंगीला’’ की स्टार यहां जारी लैक्मे फैशन वीक के दूसरे दिन डिजाइनर रितू कुमार के परिधानों की शोस्टॉपर थीं जिसमें आज भारतीय हथकरघा और वस्त्र दिवस मनाया गया। (फोटो-पीटीआई)
-
इस दौरान हैदरी एक गुलाबी जरी वाली साड़ी, चोली और सुनहरे रंग की चूड़ीदार में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। (फोटो-पीटीआई)
-
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘हम हमेशा से ही प्रेरणा के लिए पश्चिम की ओर देखते हैं। मुझे समझ नहीं आता कि हमेशा बाहरी लोगों को हमें यह बताने की जरूरत क्यों पड़ती है कि हम कितने समृद्ध हैं – चाहे वह योग हो या फैशन।’’ (फोटो-पीटीआई)
-
लैक्मे फैशन वीक के दूसरे दिन डिजाइनर रितू कुमार के परिधानों की शोस्टॉपर थीं जिसमें आज भारतीय हथकरघा और वस्त्र दिवस मनाया गया। (Source: Amit Chakraborthy)