-
दिल्लीवासी हो गए खुश जब दिल्ली के ही दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा अदिति आर्या इस साल की मिस इंडिया बनीं। (फोटो: भाषा)
-
वहीं मुंबई में हुए प्रतियोगिता में पहली रनर अप रहीं मुंबई की आफ्रीन रेचल वाज और दूसरे रनर अप का ताज लखनऊ के आईटी कॉलेज से पढ़ाई करने वाली वर्तिका सिंह के नाम रहा। (फोटो: भाषा
-
आपको बता दें कि 'मिस इंडिया' के इस प्रतियोगिता में करीना कपूर और शाहिद कपूर ने परफॉर्म किया था। (फोटो: भाषा)
-
फेमिना मिस इंडिया इस बार दिल्ली की बालाओं के नाम रहा। जहां अदिति ने मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया तो वहीं दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्रा दीक्षा कौशल ने टॉप पांच में अपना स्थान बनाया और दिल्ली यूनिवर्सिटी की ही छात्रा रहीं रुशाली राय टॉप टेन तक पहुंचने में कामयाब रहीं। (फोटो: भाषा)
