-
एक्टर सैफ अली खान ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। सैफ ने एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। वह एक वर्सेटाइल एक्टर हैं और यह बात को कई बार साबित कर चुके हैं। (Source: saifalikhan_online/instagram)
-
सैफ ना केवल कॉमेडी करके बल्कि विलेन का रोल निभाकर भी फैंस के दिलों में जगह बना चुके हैं। जल्द ही वो एक बार फिर नेगेटिव किरदार में दिखने वाले हैं। सैफ प्रभास स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण का किरदार निभा रहे हैं। (Still from Film)
-
हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म के ट्रेलर में उनकी एक झलक दिखाई गई है। इसी सीन में उनके लुक को देखने के बाद उनके फैंस उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं। (Still from Film)
-
इस फिल्म से पहले भी वो कई फिल्मों में वो नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं। चलिए आपको सैफ अली खान के उन किरदारों के बारे में बताते हैं, जिनकी बदौलत बॉलीवुड के इस एक्टर ने विलेन के रोल में भी खूब वाहवाही लूटी। (Source: saifalikhan_online/instagram)
-
Omkara
2005 में फिल्म ‘ओमकारा’ में सैफ अली खान ने दमदार एक्टिंग की थी। इसमें निगेटिव रोल करने की वजह से वह काफी चर्चा में रहे थे। यहां तक कि उन्हें इस फिल्म में नेगेटिव रोल के लिए बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया था। (Still from Film) -
Baazaar
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म बाजार में भी सैफ अली खान नेगेटिव किरदार में नजर आए थे। फिल्म में सैफ ने शकुन कोठारी नाम के शेयर मार्केट व्यापारी का रोल निभाया था, जो कि खुद को शेयर बाजार का किंग मानता है। गौरव चावला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ के काम को पसंद किया गया था। (Still from Film) -
Laal Kaptaan
‘लाल कप्तान’ में जब सैफ अली खान नागा साधू के किरदार में नजर आए तो उन्होंने सभी को चौंका दिया था। साल 2019 में आई यह फिल्म तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन सैफ के किरदार को खूब पसंद किया गया था। (Still from Film) -
Tanhaji
सैफ अली खान ने ‘ताण्हाजी’ में भी विलेन का किरदार निभाया है। इस फिल्म में सैफ ने उदयभान सिंह राठौर का किरदार निभाया है, जो काफी भयानक और डरावना था। इस फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया था। इसमें सैल अली खान के किरदार को खूब पसंद किया गया। (Still from Film) -
Kya Kehna
सैफ अली खान ने फिल्म ‘क्या कहना’ में भी नेगेटिव रोल निभाया था। इस फिल्म की कहानी टीनएज प्रेग्नेंसी पर आधारित थी, जहां प्रीति जिंटा प्रेग्नेंट हो जाती हैं तो सैफ उनसे अलग हो जाते हैं। साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था और सैफ अली खान द्वारा प्ले किए गए राहुल मोदी के रोल को सराहना मिली थी। (Still from Film)
