-
प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की जिस तरह से एडवांस बुकिंग हुई है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ जैसा कि पहले घोषणा की गई थी कि हर सिनेमाघरों में हनुमान जी के लिए एक सीट रिजर्व होगी, वही देखने को भी मिल रहा है।
-
सोशल मीडिया पर हनुमान जी के लिए रिजर्व सीट की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। दरअसल, कुछ समय पहले फिल्म मेकर्स ने एक घोषणा की थी कि ‘आदिपुरुष’ को दिखाने वाले हर सिनेमाघरो में भगवान हनुमान के लिए एक सीट रिजर्व होगी। (Source: @rajeshnair06/twitter)
-
मेकर्स ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं। यह हमारा विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए, आदिपुरुष की स्क्रीनिंग करने वाला हर थिएटर भगवान हनुमान के लिए एक सीट को बिना बेचे रिजर्व करेगा। (Source: @ArtistryBuzz/twitter)
-
इसी बात को ध्यान में रखते हुए थिएटर के मालिकों ने सिनेमाघरों में एक सीट पर बजरंग बली की तस्वीर या मूर्ति रखकर सजा दिया है। (Source: @PrasadsCinemas/twitter)
-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अलग-अलग सिनेमाघरों में बजरंग बली की सीट को अलग-अलग तरीके से सजाया और रिजर्व किया गया है। (Source: @TheRIGHTIndians/twitter)
-
किसी ने इस सीट पर भगवान की मुर्ति रखी है, तो किसी ने हनुमान जी की तस्वीर रख कर उसे फूलों की माला से सजाया है। (Source: @Imsinglevikrant/twitter)
-
सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों को देखकर ‘आदिपुरुष’ टीम के इस भाव को देखकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। (Source: Twitter)
-
बता दें, ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और देवदत्त नाग को राम, सीता, रावण और हनुमान के रूप में दिखाया गया है।
(यह भी पढ़ें: 83 के Al Pacino बने चौथी बार पिता, 29 साल की गर्लफ्रेंड ने दिया बेटे को जन्म)