-
इन दिनों फिल्म ‘आदिपुरुष’ चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के साथ-साथ इसके स्टारकास्ट को लेकर कई बातें सामने आ रही है। दरअसल, उनके फैंस उनकी लाइफस्टाइल से लेकर खाने-पीने की आदतों के बारे में पता लगाते रहते हैं। चलिए आपको बताते हैं ‘आदिपुरुष’ के स्टारकास्ट के फेवरेट फूड के बारे में।
-
Prabhas
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में राम का किरदार निभा रहे प्रभास को खाने में बिरयानी बहुत पसंद है। (Source: Prabhas/Facebook) -
Kriti Sanon
फिल्म में सीता का किरदार निभा रही कृति सेनन को साउथ इंडियन खाना बहुत पसंद है। (Source: Kriti Sanon/Facebook) -
Saif Ali Khan
फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले सेफ अली खान हार्ड कोर नॉन वेजिटेरियन हैं। उनका फेवरेट बटर चिकन और नान है। (Source: Saif Ali Khan/Facebook) -
Devdatta Nage
फिल्म में हनुमान का रोल प्ले कर रहे देवदत्त नागे का फेवरेट फूड चिकन बिरयानी और बटर चिकन है। (Source: Devdatta Nage/Facebook) -
Sunny Singh
फिल्म में लक्षमण का किरदार निभा रहे सनी सिंह को पराठे खाना बहुत पसंद है। (Source: Sunny Singh/Facebook) -
Vatsal Sheth
फिल्म में इंद्रजीत का किरदार निभा रहे वत्सल सेठ को घर का बना शाकाहारी खाना पसंद है। (Source: Vatsal Sheth/Facebook)
(यह भी पढ़ें: महंत होते तो ऐसे दिखते माही, AI ने बनाई धोनी की ऐसी कई रोचक तस्वीरें)