-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुण जल्द ही सिनेमाघरों में बड़ा धमाका करने को तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त माहौल बना हुआ है। कृति बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में शुमार हैं। (Source: @kritisanon/instagram)
-
कृति ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में खुद के लिए जगह बनाई है। अपने नौ साल के करियर में उन्होंने बरेली की बर्फी, पानीपत और मिमी जैसी हिट फिल्मों में दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। (Source: @kritisanon/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि मम्मी की वजह से उन्होंने कई रोल ठुकराए दिए थे, क्योंकि उनकी मम्मी उन फिल्मों के लिए परमिशन नहीं देती थीं। (Source: @geeta_sanon/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी मां की वजह से करण जौहर की ‘लस्ट स्टोरीज’ ठुकरा दी थी, क्योंकि इसमें ऐसे सीन थे जिनसे मां को आपत्ति थी। (Source: @kritisanon/instagram)
-
इस फिल्म में फिर कियारा आडवाणी को साइन किया गया और वह चर्चा में आ गईं थी। कृति ने बताया कि इस वजह से वह कुछ चीजें मम्मी को नहीं बताती हैं। (Source: @kritisanon/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उन्होंने मां से फिल्म ‘राब्ता’ का अपना लवमेकिंग सीन छुपाया था। मगर बाद में जब उनकी मां ने वह सीन देखा तो बहुत नाराज हो गई थीं। (Source: @kritisanon/instagram)
-
बता दें, कृति सेनन की मां दिल्ली यूनिवर्सिटी में फिजिक्स की प्रोफेसर हैं। कृति और उनकी मां काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। (Source: @geeta_sanon/instagram)
-
बात करें कृति के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘नेनोक्कडीने’ से की थी। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म ‘हीरोपंती’ में काम किया था, जिसमें उन्होंने शानदार एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। (Source: @kritisanon/instagram)
-
वहीं जल्द ही वह फिल्म आदिपुररुष में नजर आने वाली हैं, यह फिल्म 16 जून 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में 5 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। (Source: @kritisanon/instagram)
(यह भी पढ़ें: असल जिंदगी में ‘द केरल स्टोरी’ की आसिफा से बिल्कुल अलग हैं सोनिया बलानी, जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कही ये बात)