-
बॉलीवुड अभिनेता अध्ययन सुमन इन दिनों चर्चा में हैं। अध्ययन की चर्चा उनकी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि उनके रिलेशनशिप को लेकर हो रही है। अद्ययन पिछले काफी लंबे समय से मायरा मिश्रा को डेट कर रहे हैं। इन दिनों मायारा और अध्ययन के लिप किस की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। मायरा के फैंस को उनकी ये तस्वीर खूब पसंद आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मायरा और अध्ययन साल 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। (All Pics: Maera Mishra Instagram)
-
इस वायरल हो रही तस्वीर में दोनों एक दूसरे को किस करते दिख रहे हैं। तस्वीर गोवा की है।
-
कुछ दिनों पहले भी इसी जगह की तस्वीर मायरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
-
मायरा के इंस्टाग्राम पर दोनों की ऐसी तमाम रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट हैं।
-
मायरा से पहले अध्ययन सुमन कंगना रनौत संग रिलेशनशिप में थे।
-
दोनों के ब्रेकअप के बाद अध्ययन के पिता शेखर सुमन ने कहा था कि कंगना ने काला जादू कर उनके बेटे को वश में कर लिया था।
-
बता दें कि अध्ययन इन दिनों एक्टिंग से दूर हैं।
-
वहीं मायरा स्प्लिट्सविला में कंटेस्टेंट थीं। मायरा अपनी बोल्डनेस के लिए फेमस हैं।