-
हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज ‘अधूरा’ रिलीज हुई है। इस सीरीज में काम करने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट श्रेणिक अरोड़ा की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया है। (Source: @shrenik_arora/instagram)
-
11 साल के श्रेणिक ने इस सीरीज में वेदांत नाम के एक स्कूल बॉय का किरदार निभाया है। अधूरा एक हॉरर सीरीज है, जिसमें श्रेणिक अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को डराते दिखे। (Source: @shrenik_arora/instagram)
-
सीरीज के शुरुआत में श्रेणिक को देखकर किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि मासूम सा नजर आने वाला यह बच्चा दर्शकों को डरा सकेगा। मगर अब उन्होंने अपनी एक्टिंग और एक्सप्रेशन से लोगों को इम्प्रेस कर दिया है। (Source: @shrenik_arora/instagram)
-
बेंगलुरु के रहने वाले श्रेणिक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2021 में टीवी ऐड Dettol हैंड सैनिटाइजर से की थी। इसके बाद उन्होंने Horlick, Decathlon, Myntra और Shoppers Stop जैसे कई बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया। (Source: @shrenik_arora/instagram)
-
टीवी एडवरटाइजमेंट के बाद उन्हें आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में काम करने का मौका मिला। वहीं वेब सीरीज ‘अधूरा’ में उन्होंने अपने किरदार से लोगों का ध्यान खींचा है। (Source: @shrenik_arora/instagram)
-
‘अधूरा’ के कास्टिंग डायरेक्टर कविश सिन्हा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने वेदांत के रोल के लिए करीब 200 बच्चों का ऑडिशन लिया था, लेकिन इनमें से केवल श्रेणिक ही उनका दिल जीतने में कामयाब रहे। (Source: @shrenik_arora/instagram)
-
बात करें, ‘अधूरा’ की तो यह एक हॉरर वेब सीरीज है जिसे 7 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था। यह सीरीज साल 2007 और 2022 के समय की कहानी दिखाती है। यह एक बोर्डिंग स्कूल के रीयूनियन की कहानी है जो बाद में एक डरावने सपने में बदल जाती है। यह सीरीज दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। (Source: @shrenik_arora/instagram)
(यह भी पढ़ें: Jawan से शाहरुख को हैं ढेरों उम्मीद, साउथ के डायरेक्टर्स संग अब तक नहीं चला पाए हैं जादू)