-
‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। फिल्म पर कई राजनीतिक पार्टियों ने आपत्ति जताई है और इसके बैन की मांग भी की गई। हालांकि फिल्म 5 मई को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदा शर्मा स्टारर यर फिल्म लगभग 35 करोड़ के बजट से बनकर तैयार हुई है। फिल्म के स्टार कास्ट पर भी कुछ कम खर्चा नहीं किया गया। इस फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बालानी, सिद्धि इदनानी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म के कलाकारों ने कितनी फीस ली है। (Source: Sunshine Pictures)
-
अदा शर्मा – 1 करोड़ रुपए (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
योगिता बिहानी – 30 लाख रुपए (Source: @iyogitabihani/instagram)
-
सोनिया बालानी – 30 लाख रुपए (Source: @soniabalani9/instagram)
-
सिद्धि इदनानी – 30 लाख रुपए (Source: @siddhi_idnani/instagram)
-
विजय कृष्णा – 25 लाख रुपए (Source: @aka.vijaykrishna/instagram)
-
प्रणय पचौरी – 20 लाख रुपए (Source: @pranaypachauri/instagram)
-
प्रणव मिश्रा – 15 लाख रुपए (Source: @pranavmisshra/instagram)
(यह भी पढ़ें: साउथ के ये सितारे अचानक कम उम्र में ही कह गऐ दुनिया को अलविदा)
