-
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यह फिल्म धर्मपरिवर्तन और आतंकवाद जैसे बेहद गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर बनी है। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
इस फिल्म की जितनी तारीफ हो रही है, उतनी ही तारीफ फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली अदा शर्मा की एक्टिंग की भी हो रही है। अदा शर्मा ने इस फिल्म में दमदार रोल निभाया है। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
अदा शर्मा ने काफी कम उम्र में ही अपना फिल्मी करियर शुरू कर दिया था। आज यानी 11 मई को उनका जन्मदिन है। वो 31 साल की हो चुकी है। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
अदा शर्मा ने साल 2008 में विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म ‘1920’ से डेब्यू किया था। उस समय उनकी उम्र मात्र 16 साल थी। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
इस फिल्म के लिए उनको बेस्ट फीमेल डेब्यूट का अवॉर्ड भी दिया गया था। लेकिन इसके बाद अदा की अदाकारी किसी काम नहीं आई। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
1920 के बाद अदा शर्मा ‘हम हैं राही कार के’, ‘फिर’, हंसी तो फंसी’, ‘कमांडो’ और ‘कमांडो 2’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। हालांकि किसी भी फिल्म से उनके करियर को उड़ान नहीं मिल सकी, लेकिन अब ‘द केरल स्टोरी’ से वो हर तरफ छा गईं। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
अदा शर्मा को बॉलीवुड में 15 साल हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने अपने करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। इस लिए फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अदा शर्मा के लिए बेहद खास है। उनके करियर के लिए यह फिल्म मील का पत्थर साबित हो सकती है। इस फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया है। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
लेकिन अदा की यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। कुछ लोग इस फिल्म को कॉन्ट्रोवर्शियल और प्रोपेगेंडा बता रहे हैं। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
बात करें अदा शर्मा के वर्कफ्रंट की तो बॉलीवुड के अलावा अदा शर्मा साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उनकी पहली तेलुगू फिल्म ‘हार्ट अटैक’ साल 2014 में रिलीज हुई। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हार्ट अटैक के अलावा एक्ट्रेस ने साउथ की फिल्म सन ऑफ सत्यमूर्ति, चार्ली चैपलिन 2 में भी काम किया था। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
(यह भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं ‘द केरल स्टोरी’ की अदा शर्मा, महंगी कारों की हैं शौकीन)