-
बॉलीवुड फिल्मों में पर्दे पर सात जनम की कसमें खाते नायक नायिकाओं को आपने बहुत बार देखा होगा। प्यार, इश्क और मोहब्बत के तमाम रंगों को फिल्मी कलाकार पर्दे पर जीते हैं। लेकिन ऐसे बहुत से कलाकारों की निजी जिंदगी में मोहब्बत के नाम पर स्याह सूनापन भरा हुआ है। जी हां बहुत से कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने दो या तीन शादियां रचाईं लेकिन बहुत से ऐसे भी हैं जिन्होंने तलाक लेने के बाद दोबारा किसी के साथ घर नहीं बसाया। ऐसा करने वालों में अभिनेता और अभिनेत्रियां दोनों शामिल हैं। फिलहाल आइए डालते हैं नजर उन अभिनेत्रियों पर जो तलाक के बाद आज तक सिंगल हैं: (All Pics: Instagram)
-
1991 में शादी के 13 साल बाद अमृता और सैफ का 2004 में तलाक हो गया। सैफ ने तो करीना कपूर से शादी कर ली, लेकिन अमृता सिंह नो दोबारा किसी के साथ घर नहीं बसाया।
-
फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी और ऐक्ट्रेस रहीं पूजा भट्ट ने मनीष मखीजा से तलाक के बाद दोबारा कभी शादी नहीं की।
-
मनीषा कोइराला ने साल 2010 में उद्योगपति सम्राट दहल से शादी की। 2012 में दोनों का तलाक हो गया। तब से लेकर आज तक मनीषा कोइराला सिंगल ही हैं।
-
किसी जमाने में सलमान खान की गर्लफ्रेंड रहीं संगीता बिजलानी ने 1996 में क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन से शादी कर ली। चार साल बाद इन दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद संगीता बिजलानी ने दोबारा किसी से शादी नहीं की।
-
कभी लिएंडर पेस की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने उद्योगपति बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। 2013 में महिमा और बॉबी का तलाक हो गया। तब से महिमा भी सिंगल हैं।
-
एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने साल 2010 में एक्टर रणवीर शौरी से शादी की थी। 5 साल बाद में दोनों अलग हो गए। तलाक के बाद कोंकणा सेन ने भी दोबारा शादी नहीं की है।
-
एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने गोल्फर ज्योति रंधावा से 2014 में तलाक ले लिया था। चित्रांगदा आज भी सिंगल हैं।