-
किस्मत को क्या मंजूर है ये कोई नहीं जानता। तभी तो जिस होटल में वाणी कपूर काम करती थीं, सीनियर्स और गेस्ट्स को सर-मैडम कहती थीं किस्मत ने उन्हें उसी होटल में एक एक्ट्रेस के तौर पर पहुंचा दिया। जी हां..यशराज फिल्म्स की एक्ट्रेस वाणी कपूर कभी जयपुर के ओबेरॉय होटल्स एंड रिजॉर्ट में बतौर इंटर्न काम कर चुकी हैं। (All Photos: @vanikapoor/Instagram)
-
वाणी कपूर की पहली फिल्म थी शुद्ध देसी रोमांस। इस फिल्म में उनके अपोजिट थे सुषांत सिंह राजपूत।
-
फिल्म की शूटिंग जयपुर में हुई थी। फिल्म का पूरा क्रू जयपुर के ही ओबेरॉय होटल्स एंड रिजॉर्ट में रुका था। ये वही होटल था जिसमें कभी वाणी इंटर्नशिप किया करती थीं।
-
वाणी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता चाहते थे वह जल्द शादी करके घर बसा लें। वह फिल्मों में काम करने के भी खिलाफ थे, लेकिन वाणी ने पिता से बगावत कर एक्टिंग का रुख कर लिया।
-
वाणी की दूसरी फिल्म थी यशराज बैनर की ही बेफिक्रे। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के अपोजिट थीं।
-
फिल्म तो नहीं चली लेकिन वाणी के बोल्ड अंदाज ने खूब सनसनी फैलाई। फिल्म में वाणी और रणवीर सिंह के काफी हॉट रोमांटिक सीन्स भी थे।
-
अब वाणी अपनी तीसरी फिल्म लेकर आ रही हैं। फिल्म का नाम है वॉर। इस फिल्म में उनके साथ हैं रितिक रौशन और टाइगर श्रॉफ।
-
वाणी कपूर की वॉर 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। ये फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी।