-
फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस और भी खूबसूरत दिखने की चाहत में कई तरह की प्लास्टिक सर्जरी करवाती नजर आई हैं। कुछ का लुक प्लास्टिक सर्जरी करवाने के बाद और भी सुंदर हो गया तो कुछ का लुक सर्जरी के बाद बिगड़ा हुआ भी नजर आया। हाल ही में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की प्लास्टिक सर्जरी की खबरें सामने आई थीं। वहीं अब श्रीदेवी की प्लास्टिक सर्जरी को लेकर चर्चा तेज है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान श्रीदेवी के होठों का आकार कुछ बिगड़ा हुआ नजर आया है। इस इवेंट में वह पति बोनी कपूर के साथ पहुंची थीं।
-
श्रीदेवी अनुराग बासु द्वारा करवाई गई स्वास्तिक पूजा के दौरान पहुंचीं थीं। वहां सबकी नजरें उनके होठों पर जा टिकीं। इसकी वजह होठों का बिगड़ा शेप था, जिसे देख माना जा रहा है कि एक्ट्रेस ने लिप सर्जरी करवाई है।
-
अनुराग बासु के इस इवेंट में म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम भी मौजूद थे। श्रीदेवी इस इवेंट में हाई लो कुर्ती और जींस पहने दिखीं। उन्होंने आखों पर चश्मा भी लगा रखा था।
-
इवेंट के दौरान श्रीदेवी के होठ कुछ ज्यादा ही फूले और अजीब लग रहे थे, जिन्हें देख ऐसा लग रहा है कि उनकी इस सर्जरी ने उनका लुक बिगाड़ दिया है।
-
वहीं जब श्रीदेवी से इस सर्जरी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने सर्जरी की बात से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, 'मैंने ऐसी कोई सर्जरी नहीं करवाई है'।
-
श्रीदेवी का कहना है कि, 'मैं एक हेल्दी लाइफ जीती हूं, मैं पावर योगा करती हूं, टेनिस खेलती हूं और एक संतुलित डाइट लेती हूं'। हालांकि वह इस बात से इनकार कर रही हैं लेकिन उनका चेहरा कुछ और ही बयां कर रहा है।
-
अनुराग द्वारा रखी इस पूजा में श्रीदेवी और बोनी कपूर के अलावा एक्ट्रेस कंगना रनौत भी नजर आईं।