-
श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हसीना पारकर' 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है। अपूर्व लाखिया निर्देशित 'हसीना पारकर' में श्रद्धा ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की भूमिका निभाई है। फिल्म में श्रद्धा के साथ उनके रियल लाइफ भाई सिद्धार्थ कपूर भी हैं, जो कि दाऊद इब्राहिम का रोल प्ले कर रहे हैं। इसके अलावा अंकुर भाटिया इब्राहिम पारकर यानि हसीना पार्कर के पति की भूमिका निभा रहे हैं। 'हसीना पारकर' को श्रद्धा कपूर के एक्टिंग करियर की एक महत्वूर्ण फिल्म माना जा रहा है, क्योंकि इस फिल्म यह काफी हद तक तय होने वाला है कि श्रद्धा गंभीर भूमिका किस हद तक निभा सकती हैं। आगे पढ़िए उस मजेदार किस्से के बारे में जब श्रद्धा कपूर ने सलमान खान बॉलीवुड डेब्यू ऑफर को ठुकरा दिया था।
-
श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड डेब्यू का ऑफर सलमान खान की ओर से उस समय मिला था, जब वह महज 16 साल की थीं।
-
दरअसल स्कूल के एक प्ले में श्रद्धा की परफॉर्मेंस देखकर सलमान इतने इंप्रेस हो गए थे कि उन्होंने श्रद्धा को फिल्म ऑफर कर दी थी।
-
लेकिन, पढ़ाई को तरजीह देते हुए श्रद्धा ने यह ऑफर ठुकरा दिया था।
-
बताया जाता है कि श्रद्धा ने इस ऑफर को यह कहकर ठुकरा दिया था कि वह साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं।
-
श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में आई फिल्म 'तीन पत्ती' से बॉलीवुड डेब्यू किया।
-
'तीन पत्ती' में अमिताभ बच्चन भी थे, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही।
-
श्रद्धा कपूर की यह तस्वीर साल 2016 में आई सब्बीर खान निर्देशित फिल्म 'बागी' से ली गई है।
-
खबरे हैं कि श्रद्धा कपूर फिल्म 'साहो' में प्रभास के साथ नजर आएंगी।
-
एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया था कि पापा (शक्ति कपूर) जब मेकअप में घर आते थे तो उन्हें लगता था कि उनके पापा के पास कोई सुपरनैचुरल पावर है।
-
बताया जाता है कि श्रद्धा को जूते और पैंट खरीदने काफी पसंद हैं।