-
आए दिन सोशल मीडिया में सेलेब्स की ट्रोलिंग होती है। उनको ट्रोल करने वाले भी ज्यादातर वही होते हैं जो उनकी फैन फॉलोइंग में शुमार होते हैं। इस बार ट्रोल्स के निशाने पर हैं एक्ट्रेस निया शर्मा। निया को उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरों पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के कैप्शन में निया ने लिखा कि मैं ये तस्वीरें शेयर नहीं करना चाह रही थी..क्यों कि मुझे लग रहा है इनमें मैं बहुत अच्छी लग रही हूं। साथ ही निया ने अपने फैंस से ये भी पूछा कि आप लोग बताएं मैं कैसी लग रही हूं। इसके बाद लोग उनकी फोटोज पर कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे।(All Photos: @niasharma/instagram)
-
निया ने इन तस्वीरों में व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी हैं। वो वाकई बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं।
-
लेकिन इन तस्वीरों पर बहुत से लोग कमेंट करते हुए उनकी बॉडी शेमिंग कर रहे हैं। @muskan9626 ने लिखा कि तुम्हारा पेट बाहर आ रहा है..इसे अंदर करो।
-
@updeshp ने निया की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- इस ड्रेस में तो तुम प्रेग्नेंट लग रही हो। इसी तरह के बहुत से यूजर्स भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।
-
निया ने इस तरह से ट्रोल करने वालों को फिलहाल नजरअंदाज कर रखा है।
-
बता दें कि बहुत से फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें निया शर्मा का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है।
-
करियर की बात करें तो निया शर्मा फिलहाल किस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि निया आखिरी बार टीवी पर खतरों के खिलाड़ी 9 में नजर आई थीं।