-
'जस्सी जैसी कोई नहीं' से फेमस होने वाली टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने को तैयार हैं। मोना सिंह जल्द ही एक वेब सीरीज वेब सीरीज ‘कहने को हमसफर हैं’ में नजर आ सकती हैं। मोना सिंह इन दिनों वेब सीरीज को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि, मोना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 15 साल पहले टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया और कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया, लेकिन आज भी उनकी पहचान करियर के पहले सीरियल से की जाती है। इस सीरियल से मोना सिंह रातोंरात स्टार बन गई थीं। देखिए कुछ तस्वीरें।
-
एक्ट्रेस मोना सिंह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में 'जस्सी जैसी कोई नहीं है' सीरियल से की थी। इस सीरियल में मोना सिंह जसमीत वालिया के किरदार में नजर आई थीं, जिसमें उनके पति का किरदार अपूर्व अग्निहोत्री ने निभाया था। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
टोनी सिंह के निर्देशन में बने इस टीवी सीरियल ने करीब 3 साल तक सोनी टीवी चैनल से दर्शकों को जोड़े रखा था। इस सीरियल का आखिरी एपिसोड 4 मई 2006 को दिखाया था। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
इसके बाद मोना सिंह 'क्या हुआ तेरा वादा', 'प्यार को हो जाने दो' जैसे कई सीरियल में लीड रोल में नजर आईं। इसके अलावा, साल 2006 में ही मोना ने टीवी डांस रियलिटी शो में हिस्सा लिया और विनर रही थीं। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
मोना सिंह ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय भी किया है। इनमें साल 2009 में रिलीज हुई बड़ी हिट आमिर खान स्टारर फिल्म 'थ्री इडियट्स' भी शामिल है। इस फिल्म में उन्होंने करीना कपूर की बहन का रोल निभाया। उनके किरदार का नाम मोना सहस्त्रबुद्धि था।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
'थ्री इडियट्स' के बाद वह उटपटांग (2011) और जेड प्लस (2014) फिल्मों में भी नजर आईं। फिलहाल, मोना सिंह निर्माता एकता कपूर की वेब सीरीज ‘कहने को हमसफर हैं’ की तैयारी कर रही हैं, जिसमें वह अनाया नाम की स्वतंत्र सिंगल वुमन के रूप में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में वह नकारात्मक या खलनायिका के रोल में नजर आने वाली हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
14 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज ‘कहने को हमसफर हैं’ एएलटी बालाजी पर प्रसारित की जाएगी। इसमें रोनित रॉय और गुरदीप कोहली जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)