-
साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस एंजेला क्रिसलिंज्की इन दिनों चर्चा में हैं। वह पिछले कुछ समय से स्टार प्लस के रिएलिटी शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रही थीं। हालांकि वह पिछले हफ्ते शो में कम अंक पाने की वजह से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन शो में रहने के दौरान एंजेला ने शो के जज करण जौहर और रोहित शेट्टी को अपनी एक्टिंग और डांस की कला से काफी प्रभावित किया था। एंजिला पोलैंड से हैं और पिछले कुछ सालों से साउथ की फिल्मों में काम कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एंजेला बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म में एक लीड एक्ट्रेस के रूप में काम करती नजर आने वाली हैं।
-
एंजेला ने साल 2015 में तेलुगू फिल्म ज्योति लक्ष्मी में आइट नंबर किया था। इसके बाद वह साल 2016 में फिल्म साइज जीरो में भी एक गाने में नजर आईं थीं।
-
उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2017 में फिल्म रोग्य से किया था। यह फिल्म तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी।
-
उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड फिल्मों में भी डेब्यू किया है। वह विक्रम भट्ट की कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 1921 में नजर आ चुकी हैं।
-
एंजेला इस फिल्म में निगेटिव रोल में थीं। वह आत्मा के रूप में नजर आती हैं जो जरीन और करण कुंद्रा को परेशान करती हैं।
-
एंजेला इससे पहले कई ऐड शूट में भी काम कर चुकी हैं। वह एक्टर इरफान खान के साथ भी एक ऐड में काम कर चुकी हैं। (All Photo Source: Instagram)