-
एक्ट्रेस, मॉडल और डिजाइनर मसाबा गुप्ता हाल ही में मालदीव में वेकेशन पर थीं। अपने हॉलीडे से मसाबा ने कई फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों के जरिए मसाबा ने बताने की कोशिश की है कि उन्होंने मालदीव के नीले समुंदर के बीच कैसे एंजॉय किया। देखिए तस्वीरें:
-
ग्रीन मोनोकिनी में मसाबा की ये फोटो काफी वायरल हुई।(Photo: Masaba/Instagram)
-
पूल किनारे सनबाथ लेतीं मसाबा। (Photo: Masaba/Instagram)
-
इस फोटो को शेयर कर मसाबा ने लिखा- नीला सबसे गर्म कलर है। (Photo: Masaba/Instagram)
-
बता दें कि मसाबा नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं।(Photo: Masaba/Instagram)
-
मसाबा का जन्म नीना और विवियन के लिव इन में रहने के दौरान हुआ था।(Photo: Masaba/Instagram)
-
इस फ्लोरल बिकिनी में मसाबा काफी फिट नजर आ रही हैं। मसाबा (Photo: Masaba/Instagram)
-
बतौर एक्ट्रेस मसाबा ने वेब सीरीज मसाबा मसाबा में काम किया है। इसके दो सीजन आ चुके हैं। (Photo: Masaba/Instagram)
-
एक्टिंग के साथ ही मसाबा डिजाइनिंग के काम में भी खूब नाम कमा रही हैं। (Photo: Masaba/Instagram)
