-
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज पब्लिक प्लेस में बिना मेकअप जाने से बचती हैं। शायद उन्हें लगता है कि बिना मेकअप के देख उनके फैंस ना जाने कैसे रिएक्ट करेंगे। इस तरह के डर को पीछे छोड़ते हुए एक्ट्रेस लीजा रे ने अपना नो मेकअप लुक लोगों के सामने रखा है। लीजा रे ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिना मेकअप के फोटो डाली और लिखा कि अब मैं 47 साल की हो गई हूं और ऐसी दिखती हूं। लीजा रे की ये तस्वीर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। (All Pics: Lisa Ray Instagram)
-
लीजा रे की ये नो मेकअप फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इसमें लीजा रे के हल्के सफेद बाल और झुर्रियों वाली त्वचा साफ दिख रही है।
-
लीजा रे ने अपनी नो मेकअप तस्वीर के साथ जो कैप्शन लिखा है उसे भी लोग खूब लाइक कर रहे हैं।
-
लीजा ने फोटो के कैप्शन में लिखा- ये मैं हूं, 47 साल की उम्र में। आजाद और बिना किसी मेकअप के। क्या हम में इतनी हिम्मत है कि हम वैसे दिख सकें जैसे हम असल में हैं? जब तक मैं युवा थी तब तक मेरे भीतर ये हिम्मत नहीं थी।
-
लीजा ने आगे लिखा- हर कोई आपका महत्व नहीं समझेगा, लेकिन आपकी स्किन और उसकी कहानी, आपके अनुभव, आपकी वास्तविकता उन्हें पसंद आएगी। अपनी कीमत समझो महिलाओं।
-
बता दें कि लीजा रे लंबे अर्से से फिल्मों से गायब हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं।
-
लीजा कैंसर सर्वाइवर हैं। लीजा जुड़वा बच्चों की मां भी हैं। उनकी ये संतानें सरोगेसी से हुई हैं।