-
करीना कपूर खान उम्र के इस पड़ाव में भी बला की खूबसूरत हैं। शादी और बच्चा होने के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। करीना भी अपने फैंस का भरपूर खयाल रखती हैं और अपनी फिल्में और फोटोशूट से उनका मनोरंजन करती रहती हैं। हाल ही में करीना ने एक फोटोशूट कराया जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। गोटेदार लहेंगे और कलमकारी दुपट्टे में करीना कपूर कमाल लग रही हैं। उनके फैंस ने करीना की इन तस्वीरों को वायरल कर दिया है।(All Pics: @therealkareenakapoor/instagram)
-
इस फोटोशूट में करीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने गॉर्जियस लुक से वह अपने फैंस का दिल जीत रही हैं।
-
लहंगे और दुपट्टे के साथ करीना ने आंखों में काजल भी लगाया है। ये कॉम्बिनेशन उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
-
करीना के इस देसी लुक में लहराते बाल भी कमाल के लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर करीना के इस फोटोशूट की खूब चर्चा हो रही है।
करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों टीवी रियालिटी शो डांस इंडिया डांस को जज कर रही हैं। -
करीना ने ये फोटोशूट डांस इंडिया डांस के सेट पर ही करवाया था।
-
आने वाले दिनों में वह अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ के साथ 'गुड न्यूज' में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह करण जौहर की 'तख्त' में भी कास्ट की गई हैं।
-
करीना 'अंग्रेजी मीडियम' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में राधिका मदन और इरफान खान भी हैं।