-
जिया खान ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'नि:शब्द' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। उनकी इस धमाकेदार एंट्री को देखते हुए सबने उनके अच्छे करियर की उम्मीद की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उन्होंने 25 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली। उनकी मां राबिया खान अभी भी बेटी की खुदकुशी को लेकर कोर्ट में लड़ाई लड़ रही हैं। पहले उन्होंने जिया खान के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद राबिया ने जिया की मौत को मर्डर बताया। जिया की मौत की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। इस मामले में अभी अंतिम फैसला आना बाकी है। महानायक अमिताभ के साथ एंट्री लेने वाली जिया ने अपनी पहली ही फिल्म में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल को जीत लिया था।
-
जिया का जन्म 20 फरवरी (1988) को न्यूयॉर्क के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनकी मां राबिया अमीन भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं।
-
जिया के पिता का नाम अली रिजवी खान है। जब जिया दो साल की थीं, तब वह अपनी पत्नी और बेटी को छोड़ कर चले गए थे।
-
रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' में उर्मिला मतोंडकर को देखने के बाद जिया को बॉलीवुड में काम करने का मन हुआ। उस समय वह महज छह साल की थीं।
-
जिया ने बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले मैनहट्टन के ली स्टार्सबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की। जिया को डांस का भी काफी शौक था। वह सालसा, बेली, कत्थक, जैज, सांबा डांस करना जानती थीं।
-
जिया खान ने साल 2007 में जिस 'नि:शब्द' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था, वह एक बोल्ड टॉपिक पर बनाई गई थी। फिल्म में जिया खुद से ज्यादा उम्र के आदमी से प्यार करती दिखी थीं।
-
जिया ने 3 जून, 2013 को अपने फ्लैट के बेडरूम में सीलिंग फैन से लटकर अपनी जान दे दी थी। जिया ने बॉलीवुड में 'नि:शब्द', 'गजनी' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों में काम किया। (All Photo Source: Instagram)