-
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'जुड़वा 2' की हिट जोड़ी यानि जैकलीन फर्नांडीज और वरुण धवन की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आ रही है। ये दोनों अबकी किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि एक डांस फॉर्म सीखने के लिए साथ आए हैं। अब ये तो हम सभी जानते हैं कि वरुण और जैकलीन इस इंडस्ट्री के बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं। इसी वजह से इस बार दोनों ने पोल डांस सीखने का मन बनाया है। हालांकि जैकलीन कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'अ जेंटलमैन' के गाने 'चंद्रलेखा' में पोल डांस का हुनर दिखा चुकी हैं। लेकिन अब वरुण को भी पोल डांस का चस्का लगता नजर आ रहा है। चलिए जानते हैं दोनों किससे पोल डांस की क्लास ले रहे हैं।
-
वरुण इस डांस को जैकलीन की ही डांस टीचर रोक्सो लाना से सीख रहे हैं। आप उन्हें इंस्टाग्राम पर लाना रॉक्सी नाम से सर्च कर सकते हैं। ये एक पोल डांसर होने के साथ-साथ एक डांस इंस्ट्रक्टर भी हैं।
-
इंस्टाग्राम पर रोक्सो लाना के करीब 15 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
-
वरुण और जैकलीन इस कठिन डांस फॉर्म को सीखने के लिए रोजाना जमकर प्रेक्टिस करते हैं।
-
जैकलीन ये डांस फॉर्म पिछले कुछ समय से सीख रही हैं। जैकलीन अब इतनी परफेक्ट हो चुकी हैं कि वह पोल पर योगा पोज भी दे देती हैं।
-
वरुण की फोटो को देख ऐसा लगता है कि उन्हें पोल पर स्टेबल होने में कठिनाई आ रही है।
-
वरुण के पोल पर चढ़ने के दौरान जैकलीन उनके इर्द-गिर्द नजर आ रही हैं।
-
इस ट्रेनिंग सेशन के दौरान वरुण, जैकलीन अपनी डांस टीचर के साथ पोज देते नजर आ रहे थे।
-
जैकलीन की डांस इंस्ट्रक्टर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो जैकलीन की कुछ पुरानी फोटो भी मिल जाएगी, जिसमें वह पोल पर पोज देती दिख रही हैं।
-
जैकलीन ने 'चंद्रलेखा' गाने के दौरान रोक्सो ही ट्रेनिंग ली थी। (All Photos source: Instagram)
