
अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों जिम में वर्कआउट करने में काफी व्यसत हैं। दरअसल, वह अपना वजन घटाने की कोशिश में हैं और खुद को फिट रखने के लिए खूब वर्क-आउट कर रही हैं। उन्होंने जिम में वर्क-आउट के दौरान का एक वीडियो भी साझा किया है। (source- social media) 
हाल ही में उन्होंने जिम में वर्क-आउट के दौरान का एक वीडियो सोशल अकांउट पर साझा किया है। हुमा ने 38 सेकंड के इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "कड़ी मेहनत जारी।" (source- social media) -
वीडियों में हुमा पेट और पैरों पर केंद्रित व्यायाम करती नजर आ रही हैं। (source- social media)
-
कुछ दिन पहले ही उनके हॉलीवुड फिल्मों में आने की बातें हो रही थी। (source- social media)

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म से अपनी अलग पहचान बनाने अभिनेत्री हुमा की आखिरी रिलीज फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' थी। (source- social media) 
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में हुमा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। साथ ही साथ फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। (source- social media)