-
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'पद्मावती' की वजह से चर्चा में हैं। इस फिल्म को लेकर देशभर में विरोध चल रहा है जिसे देखते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को टाल दिया है। इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका का एक ग्लैमरस फोटोशूट सामने आया है जिसमें वह बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं। दीपिका का ये फोटोशूट फेमस मैगजीन 'फिल्मफेयर' के लिए करवाया गया है। इस मैगजीन की कुछ फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। चलिए आपको भी दिखाते हैं दीपिका के इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें। (Photo source: AP)
दीपिका मैगजीन के कवर पेज पर पिंक गिल्टरी ड्रैस में दिख रही हैं। (Photo source: deepikapadukone_slay/Instagram) इस पिंक ड्रैस में दीपिका काफी खूबसूरत लग रही हैं। (Photo source: deepikablessed/Instagram) वह इस मैगजीन के नवंबर अंक के कवरपेज का हिस्सा बनी हैं। (Photo source: deepikapadukone_fan_ig/Instagram) दीपिका का ये फोटोशूट श्रीलंका की खूबसूरत लोकेशन के बीच हुआ है। (Photo source: deepikapadukone_slay/Instagram) -
इसमें वह खूबसूरत ब्लैक स्विमसूट पहने लेटी हुईं नजर आई हैं। (Photo source: glamour.indscoop/Instagram)
-
दीपिका इस फोटोशूट में बेहद बोल्ड लुक में दिख रही हैं। (Photo source: supers_models/Instagram)
-
दीपिका लहरों के बीच में भी दिख रही हैं। (Photo source: deepikapadukone_slay/Instagram)
-
दीपिका स्विमिंग पूल में ग्लैमरस पोज देती दिख रही हैं। (Photo source: deepikapadukone_slay/Instagram)
-
बता दें दीपिका संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावती' में रानी पद्मावती के किरदार में नजर आएंगी।(Photo source: deepikapadukone_fan_ig/Instagram)