-
टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस देबिना बनर्जी बहुत जल्द शुरू होने वाले कॉमेडी शो खिचड़ी में नजर आने वाली हैं। ऐसा पहली बार होगा जब देबिना किसी शो में कैमियो करती नजर आएंगी। इससे पहले देबिना हमेशा धारावाहिकों में मुख्य किरदार निभाती दिखी हैं। कॉमेडी शो खिचड़ी की ये तीसरी पारी होने वाली है। इस बार शो में एक्ट्रेस रेणुका सहाणे भी एक छोटे से किरदार को करती दिखाई देंगी।
-
इस शो में कैमियो रोल करने के बारे में देबिना ने एक इंटरव्यू में बताया जब उन्हें खिचड़ी के निर्माताओं ने एक दिन के रोल के लिए बुलाया तो उन्होंने इस बारे में दोबारा नहीं सोचा। ये उनके लिए एक नया अनुभव होने वाला है।
-
इससे पहले देबिना ने कहा कि मैं हमेशा से अपने शो में मुख्य किरदार निभाती आई हूं। फिर चाहे वह संतोषी मां हो जिसे उन्होंने चार महीने तक किया। या फिर 'यम हैं हम' ही क्यों ना हो। इन दोनों ही किरदारों में मैंने एक स्ट्रॉन्ग रोल किया था। मैंने कभी भी कोई कैमियो रोल नहीं किया।
-
देबिना का कहना है कि उनका ये कैमियो रोल भी काफी इंट्रस्टिंग और अलग होने वाला है।
-
देबिना ने एक इंटरव्यू में कहा कि पहले उन्होंने सोचा था कि उनके इस रोल में कुछ खास डायलॉग नहीं बोलने होंगे। लेकिन जब वह सेट पर गईं और उन्हें डायलॉग दिए गए तब वह चौंक गईं। उन्हें ये बिल्कुल भी आसान नहीं लगा।
-
देबिना अपने इस कैमियो रोल को काफी चैलेंजिंग मान रही हैं।
-
देबिना टीवी इंडस्ट्री में रामायण, पति पत्नी और वो, आहट, चिड़िया घर, यम हैं हम, संतोषी मां जैसे कई शो में काम कर चुकी हैं। (All Photo Source: Instagram)