-
आपने बुजुर्गों से सुना होगा कि एक शक्ल के सात लोग इस दुनिया में होते हैं। यह कहावत सच भी है। जी हां, क्या आप जानते हैं कि मीरा राजपूत की एक हमशक्ल भी है। जिसे देखकर आप गच्चा खा सकते हैं कि आखिर रियल में मीरा राजपूत कौन सी हैं? मीरा राजपूत की हमशक्ल का नाम है- ऋंखला खतिवडा। ऋंखला नेपाल की रहने वाली हैं और साल 2018 की मिस नेपाल भी हैं। ऋंखला और मीरा की शक्ल आपस में बहुत मिलती-जुलती है। तस्वीरों को ट्विटर अकाउंट पर शाहिद कपूर के फैन पेज ने शेयर किया है। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया स्टार्स बन चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। मीरा ने एक कमर्शियल ऐड से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया है। मीरा का ये ऐड दर्शकों को काफी पंसद आ रहा है। मीरा और शाहिद साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे, दोनों की एक बेटी मीशा है। मीरा जल्द ही दूसरे जन्म को भी जन्म देने वाली हैं। (फोटो सोर्स- @pihu097 twitter)
-
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ऋंखला हूबहू मीरा राजपूत की तरह ही दिखाई पड़ रही हैं। (फोटो सोर्स- @pihu097 twitter)
-
सोशल मीडिया पर कुछ फैन क्लब ऋंखला की तस्वीरों को शेयर कर उन्हें मीरा राजपूत का हमशक्ल बता रहे हैं।(फोटो सोर्स- @pihu097 twitter)
-
ऋंखला के लुक और अंदाज को देखकर मीरा राजपूत के फैन्स हैरान हैं। (फोटो सोर्स- @pihu097 twitter)
-
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत। (फोटो सोर्स- @mirarajput instagram)